Rampur News : मंडी सचिव के समर्थन में उतरे किसान, स्थानांतरण पर दी आत्मदाह की चेतावनी

आज मिलक की कृषि अनाज मंडी में धान की खरीद न होने से किसानों में रोष व्याप्त है। मंडी के आढ़ती बिना किसी सूचना के आज सुबह से ही से ही हड़ताल पर चले गए। उन्होंने धान आढ़ती के लाइसेंस को निरस्त करने व मंडी सचिव द्वारा मंडी परिसर में आढ़तियों द्वारा किसानों से दो प्रतिशत की अवैध कटौती न करने के जगह जगह फ्लेक्स लगवा दिए जाने का विरोध किया। आढ़तियों द्वारा तहसील प्रशासन से तत्काल मंडी सचिव के स्थानांतरण कराने की मांग की तो किसानों का खून खौल उठा। उन्होंने मंडी सचिव के समर्थन में आढ़तियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मंडी सचिव के समर्थन में आढ़तियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम राजेश कुमार से धान की खरीद करने पर कार्रवाई की मांग की। किसानों ने कहा कि यदि मंडी सचिव का स्थानांतरण किया गया तो अपनी धान की फसल के साथ सडक जाम करेंगे यदि बात नहीं मानी गयी तो मंडी के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,सैफनी मे मुशायरा शुरु करने से पूर्व शमा रोशन की गई