Ramur News : दूध लेकर घर लौट रहे मासूम की सड़क दुर्घटना में मौत, दो की ऐसे बची जान

दूध लेकर बापस घर लौट रहे 10 बर्षीय मासूम को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। मासूम की मौके पाए ही मौत हो गयी। मासूम की मौत से घर मे कोहराम मच गया। क्षेत्र के लोहा गांव निवासी याकूब के 10 बर्षीय पुत्र रहमान सड़क पर स्थित पड़ोस के घर मे सुबह 6 बजे दूध लेने गया था। घर बापस लौटते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क पर खड़ी अन्य कार को टक्कर मारी फिर कार ने डिवाइडर से टकराकर रहमान को अपना निशाना बना लिया। टक्कर से रहमान की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद दौड़े ग्रामीण ने कार चालक को दबोच लिया। तमाम हंगामा करने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया तथा दोनो कारों को कोतवाली में खड़ा करवा दिया। मृतक दो भाई थे। मृतक गांव के सरकारी स्कूल के कक्षा 4 में पढ़ता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने रहमान का अंतिम संस्कार कर दिया।
दो लोगों ने खंती में कूदकर बचाई जान
हादसे के दौरान रहमान के पीछे दो और ग्रामीण पैदल पैदल आ रहे थे। रहमान को टक्कर मारने के बाद जब उन्होंने कार को अपनी तरफ आता देखा तो दोनों ने सडक किनारे खंती में कूद गए और कार उनके पास से गुजरकर डिवाईडर से टकराकर पलट गई। यदि दोनों व्यक्ति खंती में नहीं खूदते तो उनकी भी जान जा सकती थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : आर्यभट्ट नक्षत्र शाला: शीघ्र होगा अत्याधुनिक पुनर्निर्माण और संचालन