रामपुर शाहबाद के ऑवला रामपुर तिराहे पर यातायात माह के नियमों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक के नेत्रतव मे शाहबाद पुलिस द्वारा काईको पर बिना हैलमैड व तीन सवारी चलने पर वाहनों की चेकिंग की गई बिना बैल्द लगाये यात्रा कर रहे चौपहिया वाहनों की चैकिंग की गई। यातायात नियमों के विरूध चलाये जा रहे 35 वाहनों के चालान किये गए।
0 टिप्पणियाँ