Rampur News: बिजली करेंट से 7 बीघा गन्ने की फसल जली

क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर निवासी मंगलसेन ने विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि गांव के गाटा संख्या 20/2 में होकर 11 हजार लाइन जा रही है। तार पुराने एवं जर्जर हालत में होने के वजह से तार बदलवाने का कार्य चल रहा है। प्रार्थी के उक्त खेत में लगभग 7 बीघा गन्ने की फसल तैयार खड़ी थी। ठेकेदार ने तार बदलवाने के दौरान एक पुराना तार लाइन से जुड़ा हुआ खेत में नीचे ही छोड़ दिया जिससे करंट नीचे खेत में उतर आया और प्रार्थी के 7 बीघा खेत में खड़ी गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गयी। ठेकेदार व विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में क़ानूनी कार्यवाही करने फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,थाना सैफनी के गाँव ललवारा के व्यक्ती का शव थाना क़ुन्दरकी क्षेत्र मे मिला