Rampur News,शाहबाद GIC में पुलिस द्वारा यातायात नियम बताये

एस के आदेश पर यातायात सुधारने को अभियान।

जी आई सी के शिक्षकों छात्र छात्राओं को दिया वाहन चलाने का ज्ञान

रैडहैन्डेड न्यूज़ नेटवर्क शाहबाद से सख़ावत अली

 रामपुर शाहबाद जी आई सी के छात्र छात्राओं को एस पी के निर्देश पर यातायात के नियम बताये। 
शाहबाद राजकीये इण्टर कालेज मे स्थानीय पुलिस ने एस पी के निर्देशन में  सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी रोकथाम के लिए चलाये जा रहे यातायात माह नवंबर के तहत यातायात जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में   पुलिस द्वारा कॉलेज के शिक्षकों छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। यातायात नियमों (दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग करें,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल कतई न करें कार्यक्रम में जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन किये जाने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : आर्यभट्ट नक्षत्र शाला: शीघ्र होगा अत्याधुनिक पुनर्निर्माण और संचालन