Rampur News: ख्वाजा सूफी मुहम्मद हसन शाह का उर्स संदल और गुस्ल के साथ हुआ खत्म

  ख्वाजा सूफी मोहम्मद हसन शाह के सालाना उर्स मे आज आखिरी दिन संदल शरीफ और गुस्ल पोशी के साथ खत्म हुआ तहसील क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ी शरीफ उर्फ मुर्शिद नगर में स्थित दरगाह सुल्तान-उल-औलिया हजरत ख्वाजा सूफी मूहम्मद हसन शाह के चल रहे सालाना उर्स मे आज आखिरी दिन दरगाह के सज्जादानशीन ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह की सरपरस्ती मे सुबह 11 बजे  संदल शरीफ कॆ जुलूस का आगाज़ हुआ जिसमें बाहर से आये अक़ीदत मंदॊ ने शिरकत की जुलूस ग्राम की विभिन्न गलियो मे घूमता हुआ दरगाह शरीफ पर पहुंच कर खत्म हुआ आखिर मे मुल्क में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ की गई संदल के बाद दरगाह की गुस्ल की रस्म अदायगी हुई हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक दरगाह हजरत ख्वाज़ा मुहम्मद हसन शाह के इस संदल शरीफ मे देश के  विभिन्न स्थानो से आये सभी धर्मो के अक़ीदत मंदॊ ने शिरकत की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: डायट प्राचार्या को बीएसए का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी शुभकामनाएं