Rampur News : भाकियू आराजनैतिक के संगठन मंत्री बने भानु प्रताप सिंह

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत ग्राम लोहा पट्टी भागीरथ में डाल चंद गंगवार पूर्व ग्राम प्रधान लोहा के आवास पर जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डाल चंद गंगवार द्वारा की गई और कार्यकारिणी विस्तार भी  किया गया। भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मिलक भानु प्रताप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देकर अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता ग्रहण की।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार द्वारा भानु प्रताप सिंह को किसानों के जनहितैषी कार्यों में सक्रियता व संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए जिला संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। निर्दोष कुमार को लोहा न्याय पंचायत अध्यक्ष तथा मनोहर लाल सागर को ग्राम अध्यक्ष लोहा के पद पर मनोनीत किया गया। नवनियुक्त जिला संगठन मंत्री भानु प्रताप सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित कीं गईं। जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों के हित में पूरी ईमानदारी और तन्मयता से संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह वर्मा की मांग कर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों के ट्यूबवेल की बिजली माफ की गई। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के शीर्ष नेतृत्व द्वारा गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की जा रही है। संचालन महेश बाबू गंगवार द्वारा किया गया । पंचायत में पंडित विपिन कुमार शर्मा, शनि गंगवार, पारुल गंगवार, परमानंद सागर, सुशील सागर, भूपराम सागर, दिनेश सागर, रोहित सागर, राकेश कुमार सागर, सोनू सागर, अर्नव सागर आदि सहित दर्जनों जागरूक किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: डायट प्राचार्या को बीएसए का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी शुभकामनाएं