Rampur News,पटवाई के तारक एजुकेशन अकाडमी विधालय में बाल दिवस पर हुऐ कार्यक्रम

रामपुर पटवाई स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी में बाल दिवस मनाया गया।
  विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं के माध्यम से चा चा नेहरू को याद किया। विद्यार्थियों को दो वर्गों में विभाजित किया गया था। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के आउटडोर एक्टिविटीज तथा कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की इंडोर एक्टिविटीज करवाई गईं।
14 नवंबर बाल दिवस को विश्व मधुमेह दिवस होने के कारण विद्यालय में साहनी लायंस क्लब के द्वारा निशुल्क शुगर तथा बी पी चेक करने का कैंप भी लगाया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एच के मित्रा ने फीता काटकर किया।उनके साथ साहनी लायंस क्लब के सचिव हरीश अरोड़ा व क्लब एडमिनिस्ट्रेटर जगन्नाथ चावला विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।इस मौके पर सर्वप्रथम विद्यालय के वीनस हाउस के द्वारा प्रातःस्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुती की  इसके बाद किंडरगार्टन वर्ग में नर्सरी की बैलून रेस हुई जिसमें तृषा,दीपिका एवं कायरव ने विशेष प्रदर्शन किया।एल के जी में पिरामिड बनाने की प्रतियोगिता हुई जिसमें इंशा नूर,हसन,मनवीर सिंह,तथा आरिश,कक्षा यू के जी से रैबिट रेस में अंश यादव,आलोक,आयत आश्रय ने उच्च प्रदर्शन किया।अन्य सभी कक्षाओं में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ,जैसे रंगोली व डांस प्रतियोगिता,मेहंदी,बूझो तो जानें,सुलेख,कला आदि। विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर अपनी उच्च प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर श्रीमती परमजीत कौर ने सभी प्रतिभागियों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की सराहना की तथा बाल दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। आगे बताया कि बाल दिवस चाचा नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। वह बच्चों से बहुत अधिक प्रेम करते थे, इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को बाल दिवस कहकर संबोधित किया था।आगामी पर्व गुरु नानक देव जी की जयंती तथा गंगा स्नान  के अवसर पर भी विद्यालय में विशेष कार्यक्रम दिए। विद्यालय के सह प्रधानाचार्य अमित बैनर्जी,  श्रीमती पूजा अरोरा, श्रीमती कुलदीप कौर,के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: धनेली गांव में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन 🌼