Rampur News,सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ओफ इण्डिया के सौरब गुप्ता को गुजरात मे सम्मानित किया

दिल्ली गुजरात के जनपद  पालनपुर बनासकांठा मे गुरु ब्राह्मण समाज द्वारा नुतन नववर्ष स्नेह मिलन एंव सम्मान समारोह का हुआ।
बनासकॉठा मे नुतन नववर्ष कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनिकेत ठाकुर ने किया।  मुख्यातिथि के रूप में सामाजिक सुरक्षा फैडरेशन ओफ इंडिया न्ई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता रहे,अध्यक्षता गुरु ब्राह्मण समाज गुजरात प्रदेशाध्यक्ष वी श्रीमाली ने की,विशेषातिथि मे पश्चिम रेलवे डायरेक्टर ZRCC बालकृष्ण एम जिराला, नगर पालिकाध्यक्ष पालनपुर चिन्मय सोलंकी पालनपुर ब्लॉक प्रमुख,  ex तालुका विकास अधिकारी गलबाभाई पटेल,ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष अरविंद चौरसिया आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में बल्ड डोनेशन कैम्प लगाकर ब्राह्मण समाज के 36 महिला पुरूषों ने ब्लड डोनेट किया,समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही सौरब गुप्ता को इस कार्यक्रम में शामिल होने पर सगठन ने खुशी का इज़हार किया। उसके लिए मै गुरु ब्राह्मण समाज पालनपुर का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: डायट प्राचार्या को बीएसए का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी शुभकामनाएं