Rampur News : एडी हेल्थ ने मिलक के चिकित्सा अधीक्षक को किया सम्मानित

प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर मिलक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मिलक के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बासित अली को बधाई देते हुए सम्मानित किया था। सोमवार को मुरादाबाद की अपर निदेशक डॉ रितु कत्याल ने मिलक सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की।चिकित्सा अधीक्षक डॉ बासित अली व बीसीपीएम इरफान को बधाई दी तथा स्मृति चिन्ह  भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ बासित अली ने कहा कि वह लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीएचसी की पूरी टीम की मेहनत से सीएचसी मिलक ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है। वह मरीजो की स्वास्थ्य सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ