Rampur News,एसडीएम के निरीक्षण मे आर सी कटे भट्टे बन्द मिले

रामपुर शाहबाद एस डी एम ने प्रदूषण विभाग के साथ सयुंक्त रूप से ईंट भट्टो का किया निरीक्षण।
शाहबाद एस डी एम ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों संग अपने तुफानी निरीक्षण मे  फारमर व्रिक वर्क्स व करीमगंज‚न्यु राज वि्क देवीपुरा‚ख्वाजा वि्क फील्ड सुजैत‚पवन वि्क वर्क्स बलूपुरा के भटटे का निरीक्षण किया गया। उक्त भटटो की राजस्व विभाग द्वारा आर०सी कटी हुई है। उक्त भटटे मौके पर बन्द मिले है। इस निरीक्षण से सभी ईंद भट्टा मालिकों मे हड़कम्प मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉