Rampur News,शाहबाद रामपुर रोड तालकाबाद के पास पीकप व बाईक की टक्कर मे वाईक सवार की मौत

रामपुर शाहबाद पर हुईं पीकप व बाईक की टक्कर मे बाईक सवार की मौत।
शाहबाद रामपुर रोड स्थित तालकाबाद के पास रामपुर की ओर से आ रही पीकप व शाहबाद से उदयपुर अपने गाँव जा रहे व्यक्ती की बाईक पीकप से भिड़न्त हो गई बाईक सवार फुरकॉन खाँ पुत्र अहमद रजा निवासी उदयपुर जागीर की मौक़े पर ही मौत होगई।मौक़े पर पहुँची ने शव कब्जे मे लेकर पचंनामा भर पोष्टमार्टम को भेज दिया है आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: पटवाई में महाकुंभ यात्रा का शुभारंभ, कलश पर पुष्प अर्पण 🌸