Rampur News,शाहबाद सीएचसी का एस डी एम ने किया निरीक्षण कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले

रामपुर शाहबाद एस डी एम ने अचानक सी एच सी शाहबाद का किया निरीक्षण कई कर्मचारी नदारत,गन्दगी पायेजाने पर पुताई के दिये निर्देश।
 उपजिलाधिकारी हिमॉशू उपाध्याय द्वारा  16-नवम्बर 2024 को अस्पताल का अचानक  निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरांन श्रीमति शाजिया खान व संजीव कुमार व देवेन्द्र यादव अपने कार्य पर अनुपिस्थत मिले साथ ही सफाई व्यवसथा व अस्पताल की पुुताई कराने हेतु  एस डी एम ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी शाहबाद काे निर्दषित किया गया जिस समय एस डी एम सी एच सी अचानक पहुँचे तो कर्मचारियो मे हड़कम्प मच गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: एलएनएस क्लब रामपुर ग्रेटर का अधिस्थापन समारोह धूमधाम से संपन्न 🎉