Rampur News : भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता तहसील मिलक मे एकत्र हुए और एसडीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार को बताया कि ग्राम कृपिया पाण्डे मे लगभग 5.5 बीघा जमीन गाटा संख्या 116  खलियाँन की है l जिस पर दबंग लोगो ने कब्जा कर लिया है l जनहित के लिए यह जमीन खाली होना नितांत आवश्यक है। जल जीवन मिशन योजना की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं l ग्राम विक्रमपुर अभी तक इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है l संबंधित अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं l कागजो मे खानापूर्ति की जा रही है।बिजली विभाग के कर्मचारियो द्वारा किसानो से मीटर के आधार पर बसूली की जाती है l जबकि बिजली मीटर जंपिंग करते हैं l जिससे बिल बहुत ज्यादा हो जाता है l बिल को सही कराने की जिम्मेदारी कर्मचारियो की है l लेकिन इनके द्वारा लाइन काट दी जाती है l जो गलती मीटर की है l उसे उपभोक्ता को झेलनी पड़ती है l बिजली विभाग अपनी कार्यशैली मे पारदर्शिता लाए l किसानों के खेतो मे गेहूँ की फसल उग रही है l गोवंश इसको नस्ट कर रहे हैं l  गोवंश पशुओं को पड़कर गौशाला भिजवाया जाए।भारतीय किसान संघ के द्वारा लगातार  गन्ना विभाग को सूचनाएं दी जा रही हैं। दूसरे जनपद से गन्ना माफिया द्वारा गन्ना खरीद कर राणा सुगर मिल भेजा जा रहा है। इसमें मिलक गन्ना सचिव की मिली भगत से मिलक से गन्ना निकाला जा रहा है। कई बार सूचना दी गई l लेकिन गन्ना अधिकारियों द्वारा आज तक कोई कर्यावाही नही की गई है l कुंदनपुर राणा सुगर मिल का सेंटर पर गन्ना की घटतोली की सूचनाएं लगातार किसानों के द्वारा प्राप्त हो रही हैं l जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने बालों में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गगवार, आशीष, महेंद्र पाल, अनमोल दिवाकर आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: डायट प्राचार्या को बीएसए का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी शुभकामनाएं