Rampur News,शाहबाद एसडी एम के आदेश पर नानकार गॉव की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया

रामपुर शाहबाद तहसील क्षेत्र के गाँव नानकार मे सरकारी भूमि से राजस्व विभाग टीम ने एस डी एम के निर्देश पर आवैध कब्जा हटाया।
शाहबाद एस डी एम के आदेश पर राजस्व टीम ने ग्राम नानकार वाल्मीकि बस्ती के निकट से सरकारी भूमि से कब्जा हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। नानकार गॉव की गाठा सख्या 137  रक्बा 0,1200 व इसी गाँव के रक्बा 0,03000 भूमि की पहिले क़ानून गौ ज्ञानेन्द्र सिह,लेखपाल सुरेश कुमार ने जॉच की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि 🙏