Rampur News,शाहबाद एसडी एम के आदेश पर नानकार गॉव की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया
नवंबर 13, 2024
रामपुर शाहबाद तहसील क्षेत्र के गाँव नानकार मे सरकारी भूमि से राजस्व विभाग टीम ने एस डी एम के निर्देश पर आवैध कब्जा हटाया।
शाहबाद एस डी एम के आदेश पर राजस्व टीम ने ग्राम नानकार वाल्मीकि बस्ती के निकट से सरकारी भूमि से कब्जा हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। नानकार गॉव की गाठा सख्या 137 रक्बा 0,1200 व इसी गाँव के रक्बा 0,03000 भूमि की पहिले क़ानून गौ ज्ञानेन्द्र सिह,लेखपाल सुरेश कुमार ने जॉच की थी।
0 टिप्पणियाँ