Rampur News,शाहबाद पुलिस ने यातायात नियम बताए हैलमैडं भी बाँटे

_____
*सीओ शाहबाद और कोतवाली प्रभारी ने हेलमेट वितरण कर दिया सुरक्षा का संदेश,*
_________________/
 सखावत अली की रिपोर्ट
 रेड हैंडेड समाचार  रामपुर/ शाहबाद / पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  क्षेत्राधिकारी शाहाबाद और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने यातायात माह के दृष्टिगत रामपुर तिराहा शाहबाद मे दो पहिया चालको को हैलमैंड वितरण किया।
शाहबाद नगर में  यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया।अभियान के दौरान हेलमेट वितरण करके सुरक्षा का सन्देश दिया।मोटर साइकिल पर तीन सवारी ना बैठाऐ हाई स्पीड वाहन न चलाऐ व वाहनों के शीशों में काली फिल्म न लगाये तेज गति से वाहन न चलाए कार मे बैल्ट व बाईक चलाते हैल्डमैंड लगायें ताकी हो रही दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया दो पहिया वाहन चालकों आमजन से यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित चलाने की अपील की गयी।इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संगम कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, एस आई आदेश कुमार.दलीप सिह,नरेन्द्र कुमार,भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता ,राणा शुगर मिल के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, अमित चन्द्रवशी,वेदप्रकाश चन्द्रवशी,ने भी मौजूद लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक सखावत अली, अध्यक्ष अफताब वेग, महासचिव सिफत मियां, उपाध्यक्ष एहसान खा, प्रवक्ता शाहनवाज अली, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, कमेटी सदस्य शराफत हुसैन एवं राजीव कुमार भटनागर,विनोद गुप्ता, सुमित कुमार,वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे और उन्होंने भी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। और बाईक चालकों के सर सुराक्षित करते हुऐ फ्री हैलमैंड पहनाऐ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉