गुरुग्राम में हुए सड़क हादसे में मिलक निवासी युवक की मौत हो गयी तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार से बरामद दो मोबाइलों से संपर्क करने पर पुलिस ने मृतक और घायलों की पहचान की तथा परिजनों को सूचना दी। मृतक के घर मे कोहराम मच गया। मृतक के परिजन शव लेने के लिए गुरुग्राम रवाना हो गए। नगर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी। नगर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी विजयपाल गंगवार का 24 वर्षीय पुत्र आदर्श गंगवार दिल्ली की साउथ एक्सटेंशन में रहता था। वह तीन साल से गुड़गांव के एक कोचिंग सेंटर से एमबीबीएस की तैयारी कर रहा था। रविवार की रात वह अपनी ब्रेजा कार से अपने तीन दोस्त बरेली के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी सूर्य मिश्रा, सुमित मिश्रा और राहुल वर्मा के साथ गुड़गांव गया था। 24 बर्षीय आदर्श अपने छोटे भाई रोहित के साथ दिल्ली में रहकर नीट की कोचिंग की कर रहा था। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे आदर्श अपने तीनों साथियों के साथ अपनी ब्रेजा कार से जयपुर हाइवे पर दिल्ली की तरफ लौट रहा था। इस दौरान गुरुग्राम के सेक्टर 18 में स्थित इफको चौक फ्लाईओवर पर यूटर्न लेते समय कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा कर पलट गई।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को कार से बाहर निकाला और चारों को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ आदर्श ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। बाकी तीन अन्य साथियों की हालत नाजुक बनी हुई थी। सूचना के बाद मृतक के पिता विजयपाल गंगवार रिश्तेदारों के साथ सुबह 9 बजे गुरुग्राम रवाना हो गए। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने कार्यवाही कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया। देर शाम 6 बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर गुरुग्राम से मिलक के लिए रवाना हो चुके थे। मृतक के घर सांत्वना देने बालों का तांता लगा हुआ है। देर रात शव पहुंचने की संभावना है। हादसे से मृतक की माँ उर्मिला, भाई रोहित और बहन अनुप्रिया का रो रो कर बुरा हाल है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ