Rampur News : विशेष महिला सुरक्षा दल ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए


कम्पोजिट विद्यालय हमीरपुर ब्लॉक् सैदनगर जनपद रामपुर में रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत ब्लॉक व्यायाम शिक्षक  वीरसिंह ने 24 दिन का सफल प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया। इस प्रशिक्षण के उपरांत बुधवार को प्रशिक्षित बालिकाओं को जिला प्रभारी विशेष महिला सुरक्षा दल  निशा खटान एवं संगीता शर्मा ने वच्चों को रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा के समस्त पहलुओं और इसकी आवश्यकता को समझाया तथा प्रशिक्षण सर्टिफिकेट का वितरण किये।इस मौक़े पर ब्लॉक  व्यायाम शिक्षक वीरसिंह ,प्रधानाध्यापक प्रियंका सक्सेना,सुनील कुमार, मोहम्मद यासीन,कोमिश कुमार,देवेंद्र सिंह ,अंकुर कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,थाना सैफनी के गाँव ललवारा के व्यक्ती का शव थाना क़ुन्दरकी क्षेत्र मे मिला