Rampur News,पुलिस ने चलाया यातायात जागरूक्ता अभियान गुलाब के फूल भेंट किये

रामपुर शाहबाद पुलिस ने रामपुर शाहबाद चौराहे पर बाईक हेलमेड चौपहिया वाहन मे बैल्ट लगाकर कन्द्रौल मे गाड़ी चलाने व यातायात जागरूक्ता अभियान चलाया।
शाहबाद सीओ संगम कुमार व कोतवाल पंकज पंत द्वारा रामपुर चौराहे पर बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन को चला रहे लोगों को रोककर गुलाब का फूल देकर यातायात नियम बताया गया।
 इस दौरान आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने को चौराहों पर लगे यातायात सम्बन्धी लाऊडिस्पीकर चिप सुनाई।  
अभियान के दौरान हेलमेट व सीटबेल्ट लगा कर वाहन चलाने, बाईक पर तीन सवारी न बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाना व वाहनों के शीशों में काली फिल्म न लगानें की हिदायत दी गयी। आगे कहा गया कि बिना हेलमेट के वाईक न चलाऐ हो रही दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: छोटे साहबजादों की याद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सेवा कार्य का आयोजन