Rampur News,राममुर सैफनी थाना के गाँव सागरपुर मे प्रधान को गोली मारकर किया घायल

रामपुर शाहबाद सैफनी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव से दावत खाकर लौटते सागरपुर गांव के प्रधान हाजी इरफान के हमलावरों ने सागरपुर के निकट पीछे से गोली मारकर घायल कर दिया मौके पर पहुँची पुलिस  जॉच मे जुटी घायल प्रधान  को पाकबड़ा टी एम यू मे कराया भर्ती।
सैफनी क्षेत्र के गॉव सागरपुर के मौजूदा ग्राम प्रधान हाजी इरफॉन पास के गाँव किशनपुर मे दावत खाकर लौट रहे थे कि  अचानक पीछे से आये हमलावरो ने गोली मार दी गोली की अवाज़ से लोग घरों के बाहर निकले तो नज़ारा देख चीख-पुकार मच गई। घायल को पहिले मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गम्भीर हालत देखते हुऐ पाकबड़ा के टी एम यू मे भर्ती कराया गया है।
बुधवार देर रात सैफनी थाना क्षेत्र के सागरपुर का मामला देर रात करीब रात्री नो बजे ग्राम प्रधान किशनपर से दावत खाकर
लौट रहे थे। सागरपुर गांव के निकट पहुंचते ही पीछे से आए हमलावरों ने आगे बाइक लगाकर ग्राम प्रधान के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी एक गोली ग्राम प्रधान की पीठ में लग गई।पुलिस ने मौके से तीन खोखे कारतूस के बरामद किए हैं।पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। 
गांव में चर्चा है कि कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर गांव में ही विवाद किसी से विवाद हो गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: व्यापार मंडल ने नगर पालिका परिषद की कार्रवाई पर जताया कड़ा विरोध, विकास के लिए किया बड़ा ऐलान