Rampur News,कोतवाली शाहबाद मे झण्डा दिवस मनाया गया

रामपुर शाहबाद कोतवाली मे आज पुलिस झंडा दिवस मनाया गया।
शाहबाद कोतवाली परिसर मे झन्डा दिवस के उपलक्ष्य मे पुलिस द्वारा झंडा फहराया गया व सलामी दी गई और सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक का संदेश पढकर सुनाया गया व सभी को झंडा प्रतीक चिन्ह लगाया गया व मिष्ठान वितरित किया गया।कोतवाल पकंज पन्त उपनिरीक्षक क़ुलदीप सिह, एस आई,आदेश कुमार ,दलीप सिह,नरेन्द्र सिह, कास्टबाल,अल्ताफ़ अहमद ,मसूर अहमद सहित,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : आर्यभट्ट नक्षत्र शाला: शीघ्र होगा अत्याधुनिक पुनर्निर्माण और संचालन