रामपुर शाहबाद कोतवाली मे आज पुलिस झंडा दिवस मनाया गया।
शाहबाद कोतवाली परिसर मे झन्डा दिवस के उपलक्ष्य मे पुलिस द्वारा झंडा फहराया गया व सलामी दी गई और सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक का संदेश पढकर सुनाया गया व सभी को झंडा प्रतीक चिन्ह लगाया गया व मिष्ठान वितरित किया गया।कोतवाल पकंज पन्त उपनिरीक्षक क़ुलदीप सिह, एस आई,आदेश कुमार ,दलीप सिह,नरेन्द्र सिह, कास्टबाल,अल्ताफ़ अहमद ,मसूर अहमद सहित,आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ