शुक्रवार को नहर खंड सिचाईं विभाग ने नहरों पर जगह जगह अवैध रूप से बनी पुलियों को ध्वस्त करने का अभियान चलाया। सहायक अभियंता एम पी सिंह के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान मिलक क्षेत्र के तिराह गांव से गुजरने बाली दया पिलाखार नहर पर अवैध रूप से निर्मित पुलियों व अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कराकर नहर को कब्जामुक्त कराया गया। इस दौरान अवर अभियंता छोटेलाल, जिलेदार विजयपाल, सींचपाल जागनलाल व शाकिर अली मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ