Rampur News,शाहबाद पुलिस ने तीन लोगों का शाँन्ती भंग मे किया चलान

रामपुर शाहबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर  आपस मे लड़ाई झगड़ा गाली ग्लोज करते तीन लोगोंका शान्ती भंग मे किया चलॉन।
शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गॉव खंजीपुरा निवासी भूरे सिह पुत्र बद्री सिह व कल्याण सिह पुत्र बद्री सिह जबकि ग्राम कूप निवासी कमरे आलम पुत्र अता हुसैन को लड़ाई झगड़े की शिकायत पर हिरासत मे लेकर जॉच के बाद शॉन्ती भगं मे चलान कर उप जिलाधिकारी के न्यायलय मे पेश कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: गणतंत्र दिवस पर आयोजित होगी महिला एवं पुरुष ओपन वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़