Rampur News पटवाई के गॉव भौरकी मे बच्चों के विवाद मे घर मे लगाई आग

बच्चों के विवाद मे एक पक्ष ने घर मे लगाई आग लगाई,

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे लगाई आग

पुलिस ने की रिर्पोट दर्ज जाँच शुरू

रैड हैन्डेड न्यूज नेटवर्क शाहबाद से सख़ावत अली 

रामपुर पटवाई थाना क्षेत्र के भोरकी गांव मे बच्चों के झगड़े मे एक पक्ष ने घर में आग लगा दी। 
भौरकी गॉंव के
सुरजपाल का कहना है कि गांव के ही नन्हे व राजेश के बच्चो से मेरे बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर नन्हे और राजेश ने शुक्रवार की रात मेरे घर में घुस कर आग लगा दी।घर में रखा सभी समान जलकर राख हो गया।उस वक्त सुरजपाल घर पर नहीं था वह रामपुर काम करने गया था। सुरजपाल के बड़े भाई नेमचंद गांव में थे। जिन्होंने नन्हे आदि को आग लगाते हुए देखा था। जिसके बाद सुरजपाल को जानकारी दी गई। सूरजपाल नेे पहले 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। बाद मे सूरजपाल ने आग की खबर पटवाई थाने को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।सुरजपाल के मुताबिक  घर में रखे पेसे भी निकाल लिए या फिर जल गए।सुरजपाल ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,थाना सैफनी के गाँव ललवारा के व्यक्ती का शव थाना क़ुन्दरकी क्षेत्र मे मिला