बरेली से ब्रजघाट गढ़ गंगा नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हाइवे पर पलट गई। पिकअप के पलटते ही हाइवे पर चीखपुकार मच गई। बरेली से रामपुर को जाने बाला हाइवे जाम हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंसों से सभी को मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां सभी का उपचार किया गया। छः श्रद्धालुओं को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों में चार बच्चे शामिल हैं। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कमुआ गांव निवासी सोहनलाल, सविता, मोहनी, करन, प्रशांत, रामदाश, चंद्रकली, फूलवती,धनीराम, ओमप्रकाश, राजू, रामकिशोर पिकअप में बैठकर गांव से ब्रजघाट गंगा नहाने जा रहे थे। जैसे ही हाइवे स्थित भैरों बाबा मंदिर के निकट पहुंचे तो पिकअप चालक शाकिर ने स्टेरिंग छोड़ खड़े होकर पिकअप में पीछे बैठे श्रद्धालुओं को नीचे बैठ जाने को कहा।जिस कारण पिकअप अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलट गई। पिकअप के पलटते ही हाइवे पर चीखपुकार मच गई। चीखपुकार सुनकर हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला तथा एंबुलेंस को घटना की जकनकारी दी। सूचना पर पहुंचीं एंबुलेंसों से सभी घायलों को मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया। घायलों की चीखपुकार से अस्पताल में भगदड़ मच गई। आनन फानन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ बासित अली के नेतृत्व में घायलों का उपचार शुरू किया गया। गम्भीर रूप से घायल चार बच्चों व दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बाकी घायलों का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को हाइवे से हटवाया तथा हाइवे पर वाहनों का संचालन कराया गया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ