पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के केंद्रीय आदेशानुसार, साप्ताहिक किसान पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज, 22 दिसंबर 2024 को, रामपुर जनपद की मिलक तहसील के ग्राम तिरहा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में किसान पंचायत का आयोजन हुआ।
जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन का संबोधन
पंचायत को संबोधित करते हुए रालोद के जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने चौधरी चरण सिंह को किसानों और मजदूरों के संघर्ष की पहचान बताया। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने अपना पूरा जीवन शोषितों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई में समर्पित किया। उन्होंने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' देकर उनके योगदान को मान्यता दी।
एनडीए और रालोद का योगदान
शाहिद हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एनडीए का हिस्सा है और जयंत चौधरी के नेतृत्व में कौशल विकास मंत्रालय ने देश में रोजगार के नए अवसर सृजित किए हैं। उन्होंने हाल के उपचुनावों में एनडीए की सफलता को सरकार की नीतियों का प्रमाण बताया।
आयोजन का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार गंगवार ने किया और आयोजनकर्ता अमित कुमार गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए रालोद से जुड़ने की अपील की।
विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यासागर महाराज (नागा बाबा) ने की। इस अवसर पर हेमराज मौर्य, राम किशोर, धर्मेंद्र गंगवार, प्रेम शंकर, कृष्ण पाल गंगवार, टीकाराम, विशाल, किशोर, योगेंद्र कुमार, प्रदीप, जिला सचिव शाहिद सैफी, केमरी नगराध्यक्ष मुन्ने मास्टर, और फुरकान अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
#ChaudharyCharanSingh #FarmersPanchayat #RLD #JayantChaudhary #RampurNews
0 टिप्पणियाँ