Rampur News,सीओ शाहबाद व कोतवाल ने सीमावर्ती गाँवों मे फ्लैगमाँर्च वरजिस्टर 8 का सत्यापन किया

रामपुर शाहबाद कोतवाली क्षेत्र व जनपदों के सीमावर्ती ग्रामों  मे फ्लैग माँर्च करके ग्राम महुनगर व ग्राम तुरखेड़ा  में ग्रामीणों से वार्ता की व रजिस्टर नम्बर 8 चेक कर  पुलिस  क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिह व प्रभारी निरीक्षक पकंज पन्त शाहबाद ने रजिस्टर से अपराधों मे निरूध का सत्यापन किया। साथ ही पड़ौसी जनपदों की सीमाओं पर स्थित बसे गॉवों मे पैदल मार्च भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: एलएनएस क्लब रामपुर ग्रेटर का अधिस्थापन समारोह धूमधाम से संपन्न 🎉