रामपुर शाहबाद कोतवाली क्षेत्र व जनपदों के सीमावर्ती ग्रामों मे फ्लैग माँर्च करके ग्राम महुनगर व ग्राम तुरखेड़ा में ग्रामीणों से वार्ता की व रजिस्टर नम्बर 8 चेक कर पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिह व प्रभारी निरीक्षक पकंज पन्त शाहबाद ने रजिस्टर से अपराधों मे निरूध का सत्यापन किया। साथ ही पड़ौसी जनपदों की सीमाओं पर स्थित बसे गॉवों मे पैदल मार्च भी किया।
0 टिप्पणियाँ