रामपुर शाहबाद तहसील के बड़ागाँव मे भाकियू भानू ने किसानो की ब्लाक स्तर समस्याओं को लेकर की बैठक समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।
शाहबाद के बड़ा गॉव मे भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला संगठन मंत्री रामनाथ मौर्य वह जिला प्रमुख महासचिव अबरार मलिक ने बड़ागांव मे सलामत पहलवान के आवास पर बैठक का आयोजन किया। बैठक मे समस्याओं के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया जैसे बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की ज्यादा मनमानी वह ब्लॉक स्तर से कोई भी किसान हित में कार्य न होना हल न हुआ तो 17 दिसंबर दिन मंगलवार को बेमियादी आंदोलन खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने किया जाएगा। ब्लॉक उपाध्यक्ष जिया रहमान,हरपाल सिंह, रामनाथ मौर्य,अबरार मलिक,ग्राम प्रधान भगवतीपुर छोटू खाँ, आदिल खॉ,ताहिर खाँ, शकील भाई,आकिल खाँ शाहिद,हरकिशोर,आदि किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ