Rampur News,शाहबाद कोतवाल पकंज पन्द बन्द मुठ्ठी से करते हैं गरीबों की सेवा

रामपुर शाहबाद कोतवाल पकंज पन्त करते है बन्द मुठठी व आढ़ से गरीबो की सेवा।ऐसे भी होते है पुलिस के अधिकारी।
शाहबाद कोतवाल पकंज पन्त बिना किसी को बताऐ बिना फोटू खिचाये स्वयं बन्द मुठठी से इस ठण्ड मे ग़रीब मज़लूमो की सेवा करके कहते है किसी से ज़िक्र न करें।भले ही पुलिस को किसी भी रूप मे देखा जाय परन्तु एक यह रूप भी होता है जो किसी की नज़र मे नही आता यही वजह है कि थाने मे आने वाले पीड़ित पहिले कोतवाल साहब को ही इधर उधर झॉकते हैं हॉलाकि जब जहॉ का मुखिया ठीक होता है तो सारा सिस्टम खुदबा खुद ठीक ठाक काम करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: छोटे साहबजादों की याद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सेवा कार्य का आयोजन