Rampur News : गुरुनानक एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव


मिलक के गुरुनानक एकेडमी में वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों और छात्र छात्राओं ने सबरंग थीम के अधार पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक विधासागर मिश्र का विद्यालय के चेयरमैन विशेष शर्मा, प्रबंधक रिजवान खान, एमडी मीनू मिश्रा, प्रिंसिपल, डायेक्टर निर्भय चौधरी, सुरेंद्र शर्मा आदि के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। एसपी विद्यासागर मिश्र, दीक्षित कालेज के संस्थापक जागेश्वर दयाल दीक्षित, हैरिटेज एकेडमी के संस्थापक गंगाशंकर पांडेय, चैयरमैन विशेष शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया।कार्यक्रम का आरंभ बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई गणेश वंदना से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मोबाइल एडिक्शन, सेव एनिमल एवं नो प्लास्टिक यूज का संदेश मनमोहक नाटक व नृत्य से दिया। भांगड़ा, राजस्थानी नृत्य, कार्निवल का सुंदर प्रदर्शन, जोकर के रूप में बच्चों का सुंदर नृत्य, देश भक्ति का संदेश आदि कार्यक्रमों कीअतिथियों व अभिभावकों द्वारा सरहाना की गई। कार्यक्रम से पूर्व एंटी रोमियो प्रभारी निशा खटाना ने महिलाओं व बच्चियों को आत्मरक्षा के मूल मंत्र दिए तथा साइवर क्राइम, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अभिभावकों अपराधों के प्रति जागरूक करके प्रोत्साहित किया तथा बच्चों को ज्यादातर मोबाइल से दूरी बनाए रखने के टिप्स दिए। अथितियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी विदाई की गई। इस अवसर पर दिव्या, उर्वशी, ऋतू, आपूर्वी, तान्या, उन्नति, शिवानी, बुसरा, रमनीत, अंजली दीप शिखा, खुशी, अंशु ,आकांक्षा, प्रतीक्षा, कुलन्दर, फिजा, भैवभ, अनमोल,प्रवीन, एहतेशाम, नुमान, प्रखर, सचिन आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,थाना सैफनी के गाँव ललवारा के व्यक्ती का शव थाना क़ुन्दरकी क्षेत्र मे मिला