Rampur News,सैफनी के दो लोगाे को जयपुर मे ट्रक ने कुचला दोंनों की मौत

रामपुर सैफनी नगर पंचायत सैफनी के मौहल्ला कुरैशियान के निवासी चाँद बाबू कुरैशी व अजहर कुरैशी नदीम कुरैशी का भतीजा व उनके भाई का कल रात जयपुर में कम्बल बेचने को लगे  फड़ पर रात को अचानक अन्नत्र ट्रक घुस गया फड़ के टैण्ट मे सो रहे चचा भतीजे की ट्रक से कुचल कर हुई मौत से मची अफ़रा तफ़री।
सैफनी निवासी चाँद बाबू कुरेैशी व उसके चाचा अज़हर की भतीजे का शव देख कर हार्ट आटेक आने से  मौत हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉