Rampur News,शाहबाद सैफनी मे फार्मर राजिट्री सी एस सी का निरीक्षण कर योजना की जानकारी ट्री

रामपुर शाहबाद को फारमर रजिस्ट्री के संबंध मैं सी एस सी सेंटर का निरीक्षण कर जानकारी भी दी गई।उपस्थित किसानों को भारत सरकार द्वारा संचालित महत्पूर्ण योजना फारमर रजिस्ट्री के संबंध मैं जानकारी दी और इससे होने बाले लाभ के सम्बन्ध मैं अवगत कराया गया! सभी किसान भाइयों से यह भी अनुरोध है कि सभी किसान भाई अधिक से अधिक संख्या मैं अपना रजिस्ट्रेशन लेखपाल,सी एस सी सेंटर एवं फार्मर सहायक aap के माध्यम से अवश्य करा ले,जिससे समय  समय पर भारत सरकार  द्वारा संचालित होने बाली योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉