शुक्रवार को ज्ञान के सूर्य, द सिंबल ऑफ नॉलेज, महामानव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी के नवागत जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बौद्ध एवं जिला कमेटी ने नोएडा जाने से पहले अंबेडकर पार्क रामपुर में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बौद्ध ने कहा की दलितों के मसीहा भारत का कानून लिखने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवन काल में इतना कुछ किया कि आज तक कोई भारत के लिए नहीं कर पाया। समतामूलक भारत के लिए संविधान बनाया। संविधान में महिलाओं को पढ़ने एवं पुरुषों के बराबर अधिकार दिलाया। कहा भारतीय संविधान की बदौलत आज देश हर तरह से उन्नति कर रहा है। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिले के उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान साहब, जिला सचिव रमेश श्रीवास्तव, नगर रामपुर विधानसभा अध्यक्ष राकेश सागर, मुन्ने मियां पूर्व महासचिव , अखलेश गुप्ता,इसरार भाई एडवो , हरद्वारी लाल सागर, अखिलेश गुप्ता, यूनुस भाई ,महबूब अली आदि पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ