रामपुर सैफनी मे अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मारकर किया घायल का इलाज कराकर ढकिया गौशाला भेजा गया। सैफनी के गॉव कासम नगला मे रोडपर गाय को टक्कर मारकर वाहन फरार हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस व भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी ने गाय को सैफनी नगर पंचायत के वाहन से
ग्राम कसम नगला रोड से गाय को गंभीर हालत में तुरंत डॉक्टर हरि ओम कुमार को बुलाकर उपचार कराकर गौशाला ढकिया पहुंचाया गया।
0 टिप्पणियाँ