Rampur News,सैफनी मे अज्ञात वाहन द्वारा गाय को टक्कर किया घायल इलाज के बाद ढकिया गौशाला भेजा

रामपुर सैफनी  मे अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मारकर किया घायल का इलाज कराकर ढकिया गौशाला भेजा गया। सैफनी के गॉव कासम नगला मे रोडपर गाय को टक्कर मारकर वाहन फरार हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस व भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी ने गाय को सैफनी नगर पंचायत के वाहन से
 ग्राम कसम नगला रोड से  गाय को गंभीर हालत में  तुरंत डॉक्टर हरि ओम कुमार को बुलाकर उपचार कराकर गौशाला ढकिया पहुंचाया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जाकिर अली  जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी कांस्टेबल राहुल गौतम राजेश कुमार नगर पंचायत सुपरवाइजर अरशद अली बाबू चौधरी अमजद अली सुभान अली मेराज अली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: सेंट मेरीज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामपुर में शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ की भर्ती का मौका 📚