मिलक में लगातार हो रहीं बाइक चोरियों से नगर में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। विवाह मंडपों व अन्य जगहों से बाइक चोरियों को तो छोड़िए। लोगों के घरों के बाहर खड़ीं बाइकें भी अब सुरक्षित नहीं हैं। शनिवार शाम के बाद रविवार की शाम भी अज्ञात चोर ने घर के सामने खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। नगर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी सुशील कुमार ने बताया कि रविवार को वह अपनी बाइक से पैतृक गांव गया था। शाम सात बजे उसने बाइक में लॉक लागकर बाहर खड़ी कर दी। तथा रात्रि भोज के बाद जब वह बाइक को घर के अंदर खड़ा करने के लिए घर के बाहर गेट पर गया तो देखा कि बाइक गायब थी।उसने बहुत खोजबीन की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इसी तरह दूसरी घटना शनिवार को नया गांव निवासी दिनेश शर्मा के साथ घटी। शनिवार को उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। उनके बच्चे घर के अंदर पढ़ाई कर रहे थे। कि शाम पौने छः बजे अज्ञात बाइक चोर उनके घर के सामने खड़ी बाइक को चुरा ले गया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नगर में लगातार हो रही बाइक चोरियों से पुलिस में होश उड़े हुए हैं। पुलिस बाइक चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ