शाहबाद में बिजली बकाया जमा करने पर मिल रही छूट का लाभ उठाने को चलाया अभियान



विधुत जेई नौशाद हुसैन ने टीम गठित कर बकाया जमा कराने को घर घर दी दस्तक

नगर के मौहल्लो मे बिजली चौरी रोकने को मीटर व खम्भो पर भी लगाई पैनीनज़र 

रामपुर शाहबाद नगर मे बिजली उपभोक्ताओं को छूट का लाभ पहुँचाने हेतु विद्युत जेई ने घर घर जाकर दी जानकारी शीध्र बकाया बिल जमा करने की अपील की।
शाहबाद बिजली घर मे तैनात जेई नौशाद अली ने चौधाह विद्युत कर्मियो की टीम गठित करके नगर वार्डो मे बिजली बकाया दारो के घरो परं दस्तक देकर बिजली चोरी चेकिग के साथ साथ बकायादांरों को सरकार द्वारा दी गई छूट के बारे मे विस्तार से समझाया कहा अपनी बकाया जमा करके छूट का लाभ उठाये।टीम मे सचिन कुमार,पवन पाण्डेय,सुभाष सिह,खिलन्दर सिह,रऊफ खाँ,हेमराज सिह,शिवशकंर सिह,आदि  मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: चौकी एकता थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण 🚔