रामपुर शाहबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत भजनपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नए साल की खुशी में बच्चों को केक देकर क्षेत्र पंचायत सदस्य मेहर अली ने नए साल की मुबारकबाद दी इस मौके पर छात्र छात्राऐं अभिभावक शिक्षक शिक्षिकॉओं ने भाग लिया श्रीमती अनीता,अनम, और ग्राम पंचायत की आशाएं भी मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ