रामपुर शाहबाद ब्लाक के ग्राम भजनपुर में चलाया सफाई अभियान बी टी सी सदस्य रहे मौजूद।
भजनपुर गॉव स्थित मौहल्ला बिलाल वाली मस्जिद के निकट सफाई अभियान चलाकर नाले नाली साफ़ कराये गये क्षेत्र पचायत सदस्य मेहर अली ने मौजूद रहकर स्वच्छता अभियान चलाया सफाई कर्मी सुरेश सिह के साथ अन्य तमाम सफाई कर्मी भी मौजूद रहे।इधर भयंकर गन्दगी से परेशान ग्रामिणों ने राहत महसूस की ग्रामिणो से मेहर अली ने अपील की है कि सड़क व नालियों मे कूड़ा न डाले अपने अपने घर के दरवाजो पर कूड़ेदाँन रखकर उसी मे कूड़ा डाले।
0 टिप्पणियाँ