Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल

भुड़ासी गॉव मे ज़रूरत मन्दो को बॉटे गये कम्बल

मकर सक्राती के मौके पर हुआ कार्यक्रम का आयोजी

सस्था लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष प्याऊडेशन के सौजन्य से कम्बत वितरण किये गाये

रैड हैन्डेड न्यूज़ नेटवर्क शाहबाद से सख़ावत अली

रामपुर शाहबाद तहसील के ग्राम भुडासी में लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन के द्वारा ज़रूरत मन्दों को बॉटे कम्बल।
भुड़ासी गॉव सस्था लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाऊडेशन की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष भूप सिंह लोधी के आवास पर जरूरत मन्दो को कम्बल बॉटे गये वृद्धावस्था महिला,पुरुषों ने कम्बल पाकर राहत महसूस की  मकर संक्रांति के उपलक्ष मे आयोजित कार्यक्रम मे 
जिलाध्यक्ष भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के धर्मपाल सिंह लोधी,ने गॉव के गरीब असहाय बुर्जुगों को दिलासा दिया कि बुर्जुगों की सेवा सबसे सर्वश्रेष्ठमानी जाती है जो हम सबको करना चाहिए इस मौके पर तेजपाल सिंह लोधी,हरप्रसाद लोधी,डॉ०पीतांबर सिंह,   चंद्रपाल सिंह सागर, बालक राम सिंह लोधी, आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल