Rampur News,परोता गाँव मे जलयात्रा निकालकर श्रीमद भगवान की कथा का किया शुभारम्भ

रामपुर शाहबाद तहसील के गॉव परौता मंदिर से जल यात्रा निकाली श्रीमद  भगवान की कथा का शुभारम्भ किया गया। परौता गॉव के शिव मन्दिर से जल यात्रा प्रारंभ होकर गांव में भ्रमण करती हुई मेला प्रांगण में रासलीला पर विश्राम हुआ जल यात्रा का भाजपा के पूर्व मंडलध्यक्ष महेश चंद्रवंशी के द्वारा प्रारंभ हुआ समस्त गांव के लोग भक्त शरीक हुऐ कथा श्रीमद् भागवत की कथा का शाहबाद के वेद प्रकाश सेठ जी के द्वारा आरती कर करके प्रारंभ कराई गई यह कथा 13 जनवरी तक चलेगी समस्त भक्त गण उपस्थित होकर के धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : 11 दिन पूर्व गायब हुए छात्र का गन्ने के खेत में मिला कंकाल, कपड़ों और कड़े से हुई पहचान