रसोई गैस की कीमत में बढ़ाये गये मूल्यों को वापस लेने के सम्बन्ध में जन शक्ति दल ने केन्द्रीय प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि 01 मार्च 2014 से वर्तमान तक रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमतों का विवरण इस प्रकार है। 01 मार्च 2014 में कीमत 410.50/-रुपये 01 मार्च 2015 में कीमत 610/- रूपये व 01 मार्च 2016 में कीमत 513.50/- रूपये व 01 मार्च 2017 में कीमत 757.50 रूपये 01 मार्च 2018 में कीमत 689 रूपये व 01 मार्च 2019 में कीमत 701.50 रूपये व 01 मार्च 2020 में कीमत 850.50 रूपये व 01 मार्च 2021 में कीमत 819 जबकि वर्तमान कीमत 830 रूपये है। यह जो रसोई गैस पर बढ़ाई गई कीमत यह किसी भी रूप में आम जनता के हित में नहीं है पहले ही आम जनता कमर तोड़ मंहगाई से जूझ रही है। ऊपर से कोविड-19 महामारी को झेल रहे हैं। इस प्रकार गरीब मजदूर किसान व मध्यम वर्ग परिवार का बजट बिगड़ चुका है। दाल, आटा, चावल, चीनी और तेल की महगाई के बाद रसोई गैस पर की गई बुद्धियां घर के बजट को बिगाड़ रही है। सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को प्रदूषण से बचाने के लिए निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिये थे लेकिन गैस के दाम सरकार ने इतने बढ़ा दिये कि गरीब महिलायें पुनः चूल्हों में लकड़ी व उपले जलाकर धुंए में खाना बनाने को ही मजबूर हो रही हैं।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ