Rampur News शाहबाद बिलारी मार्ग सराये इमाम गाँव पर हुऐ हादसे मे एक घायल


रामपुर शाहबाद बिलारी स्थित गांव सराय इमाम अड्डे पर मार्ग दुर्गघटना मे घायल व्यक्ती को एम्बोलैस से सी एच सी पहुँचाया।
सराय इमाम के निकट ससुराल से पत्नी को घर ले जाते आदेश पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम नगला खातम थाना  बनियाठेर आदेश अपनी ससुराल ग्राम दिव्या नगला थाना क्षेत्र सैफनी से पत्नी को बुलाकर अपने गांव जा रहे थे रास्ते में चौपाहिया वाहन से टक्कर हो गयी ग्रामिणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस यू पी 32 बिजी 9210 पायलट मोहम्मद आसिफ खा व ई एम टी अरविंद कुमार ने तत्पर्ता देखाते हुऐ सी एच सी शाहाबाद में भर्ती कराया चिकित्सको ने प्रार्थमिक इलाज के बाद जिलास्पताल रेफर कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर संविधान गौरव अभियान की जिला कार्यशाला संपन्न 🏛️