लायंस क्लब रामपुर रॉयल द्वारा आयोजित किया गया दूसरा सामूहिक विवाह समारोह
रामपुर। लायंस क्लब रामपुर रॉयल द्वारा उत्सव पैलेस में कन्या विवाह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। जहां पर 12 जोड़ो ने जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाई। दोनों की बारात रंगोली मंडप से चलकर नवाब गेट राज द्वारा मिष्ठान गंज सारी गेट होते हुए उत्सव पैलेस पहुंची। जिसका शुभारंभ गाजियाबाद से आए अतिथि विनय सिसोदिया और आदित्य गुप्ता ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं सदस्यों का फूल माला एवं मिष्ठान खिला कर स्वागत किया गया। बारात में क्लब के सभी सदस्य नाचते झूमते दिखाई दे रहे थे। उत्सव पैलेस के गेट पर क्लब की महिलाओं ने बारात का स्वागत किया। जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन की जयमाला की रस्म अदा की गई। सामूहिक विवाह समारोह में सभी जोड़ो को उनकी जरूरत का सारा सामान क्लब द्वारा दिया गया। उत्सव पैलेस में 12 दूल्हों का स्वागत शिव बहादुर सक्सेना पूर्व मंत्री ने बहुत गर्मजोशी के साथ किया। शादियों के प्रोग्राम में साथ रहे विधायक आकाश सक्सेना ने पूरी शादी का जायजा लिया और पूरे कार्यक्रम की बहुत तारीफ करते हुए कहा कि लायंस क्लब रॉयल द्वारा यह जो कार्य दूसरी बार कराया गया है वह बहुत ही तारीफ के काबिल है। दर्जा राज्य मंत्री सूर्य प्रकाश पाल ने वर व वधुओं को आशीर्वाद दिया और क्लब को और ऊंचाई पर पहुंचने का भगवान से प्रार्थना की। सभी दुल्हनों का मेकअप सरिता बिश्नोई ने किया। सभी दुल्हने सजने के बाद स्वर्ग की अप्सरा लग रही थी और दूल्हे भी राजा दिखाई दे रहे थे। कार्यक्रम में 12 ब्राह्मण के साथ 12 बेदी बनाई गई जहां बच्चों का विधि विधान के साथ फेरो का संस्कार किया गया। स्थानीय लोगों का प्रशासन और पत्रकार बंधुओ का बहुत सहयोग रहा। क्लब के सदस्यों ने कन्याओं का कन्यादान किया। वही भीगी पलके लिए सभी दुल्हनों की विदाई की गई। मंच का सफल संचालन अंकित रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष सोमेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सचिव राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह ने क्लब के मेंबरों को सफल प्रोग्राम के लिए धन्यवाद और बधाई दी। कार्यक्रम में दीपक गोयल, सुमित अग्रवाल, संजय गर्ग, हरीश गोयल, हेमन्त गर्ग, अभय गुप्ता, डा० अजय सिंघल, शंकर केडिया, कुमुद जिन्दल, वीरेश सिंघल, ललित जैन, मुकुल अग्रवाल, सुनील भगत, भरत गुप्ता, अंकित रस्तोगी, सी.ए. सौरभ अग्रवाल, स० इन्द्रजीत सिंह, राजीव कालरा, मुकेश गोयल, संदीप अग्रवाल, पियुष गुप्ता, शिशिर अग्रवाल, उदित सक्सेना, भास्कर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नितिन गोयल, मुकेश रस्तोगी, अमित अग्रवाल, मोहित बांगा,अमन जैन, सत्यम गोयल, नवीन अग्रवाल, अलका जैन, मनाली गोयल, दीप्ति गोयल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ