Rampur News : रामपुर विकास प्राधिकरण की 44वीं बोर्ड बैठक संपन्न


रामपुर: मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष श्री आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामपुर विकास प्राधिकरण की 44वीं बोर्ड बैठक कमिश्नरी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में रामपुर महायोजना-2031 को अंतिम रूप देने के प्रस्ताव पर विचार किया गया और बोर्ड द्वारा इसे स्वीकृति प्रदान कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।

बैठक के मुख्य निर्णय:

रामपुर महायोजना-2031 को अंतिम स्वीकृति देकर शासन को प्रेषित किया गया।
विकास अनुज्ञा शुल्क, निरीक्षण शुल्क एवं समाघात शुल्क की अधिसूचना को अनुमोदन प्रदान किया गया।
महायोजना-2021 से 2031 में ग्रीन क्षेत्र परिवर्तन हेतु ईआईए (पर्यावरण प्रभाव आकलन) और ईएमपी (पर्यावरण प्रबंधन योजना) के कंसल्टेंट द्वारा प्रस्तुत पीपीआर (प्रोजेक्ट रिपोर्ट) का अनुमोदन किया गया।

उपस्थित अधिकारीगण:

🔹 जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, रामपुर विकास प्राधिकरण – श्री जोगिंदर सिंह
🔹 नगर मजिस्ट्रेट/सचिव, रामपुर विकास प्राधिकरण – श्री संदीप कुमार वर्मा
🔹 अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन मुरादाबाद – श्री बी.एन. झा
🔹 संयुक्त नियोजक, सम्भागीय नियोजक खंड, मुरादाबाद – श्री विवेक भास्कर
🔹 अन्य महत्वपूर्ण सदस्यगण

बैठक में रामपुर के सतत और संगठित विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो आने वाले वर्षों में नगर की संरचना और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में सहायक होंगे।

#RampurDevelopment #RPBMeeting #UrbanPlanning #RampurMasterPlan2031

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: धमोरा बायपास सड़क हादसा—पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटी गंभीर 🚨😢