रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र में चोरों ने शराब की दुकान को निशाना बना लिया। घटना की सूचना के बाद आबकारी अधिकारी व ठेकेदार के मुलाजिम कोतवाली मिलक में डेरा डाले रहे। घटना की जानकारी जब आबकारी अधिकारियों से ली गयी तो वे घटना की जानकारी देने से बचते रहे। क्षेत्र के कृपया पांडे गांव में देशी शराब की दुकान है। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने गांव स्थित देशी शराब की दुकान में कूमल लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मंगलवार की सुबह 10 बजे गांव निवासी सेल्समैन छत्रपाल जब दुकान पर पहुंचा और दुकान खोली तो देखा कि दुकान में पीछे की दीवार में कूमल लगा हुआ था तथा दुकान में रखे 71 हजार 480 रुपये के देशी शराब के पव्वे गायब थे। दुकान से शराब के पव्वे गायब देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना तत्काल आबकारी अधिकारी व ठेका मालिक को दी गयी। सूचना पर ठेकेदार के मुलाजिम व क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया तथा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। विधिक कार्रवाई हेतु ठेकेदार के मुलाजिम व आबकारी अधिकारी दोपहर 2 बजे तक कोतवाली मिलक में जमे रहे। मीडिया कर्मियों द्वारा देशी शराब की दुकान में हुई चोरी की घटना की जानकारी लेनी चाही तो स्थानीय पुलिस व आबकारी अधिकारी चोरी की घटना बताने से बचते रहे। घटना की जानकारी जब सेल्समैन छत्रपाल से ली गयी तो उसने बताया कि सोमवार की रात दुकान में कूमल लगाकर अज्ञात चोरों ने 71480 रुपये के देशी शराब के पव्वे चोरी कर लिए हैं। ठेकेदार के मुलाजिम व आबकारी अधिकारी दुकान की वीडियो व फोटो करके ले गए हैं।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ