Rampur News : महापंचायत से पहले भाकियू टिकैत में गुटबाजी, कार्यकारिणी भंग होने पर कार्यकर्ताओं का विरोध


रामपुर | 27 फरवरी 2025

रामपुर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत के अंदर महापंचायत से पहले ही गुटबाजी तेज हो गई है। जिला अध्यक्ष द्वारा सभी कमेटियों को भंग करने से नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी

महापंचायत से पहले संगठन में बगावत

रामपुर में 24 मार्च को प्रस्तावित महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। लेकिन इसके पहले ही संगठन में अंदरूनी कलह उभर आई है

जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह गिल द्वारा सभी कमेटियों को तीसरी बार भंग करने पर कार्यकर्ता दो गुटों में बंट गए। नाराज गुट ने गुरुवार को प्रदेश कैंप कार्यालय पर बैठक बुलाई, जिसमें प्रदेश महासचिव हसीब अहमद भी शामिल हुए

जिला अध्यक्ष पर मनमानी के आरोप

पूर्व जिला प्रवक्ता मंजीत सिंह अटवाल और अन्य कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पर मनमानी और संगठन को कमजोर करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष बार-बार अपनी पसंद के लोगों को ही संगठन में शामिल कर रहे हैं और पुराने कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं में आक्रोश, पांच सदस्यीय कमेटी गठित

विरोध बढ़ने पर प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। इसमें मंजीत सिंह अटवाल, जागीर सिंह, मोहम्मद तालिब, राहत खां और रामबहादुर को शामिल किया गया है।

संगठन में गुटबाजी बर्दाश्त नहीं होगी: हसीब अहमद

प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि गुटबाजी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई कार्यकर्ता अपमानित हुआ है तो इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी

पंचायत में मौजूद कार्यकर्ता

बैठक में दरियाब सिंह, रामदास मौर्य, अफरोज खां, पप्पू खां, गुड्डू, पीतांबर, शंकर लाल, अरुण, जुबैद आलम, बाबूराम, मोहम्मद मुस्तकीम, जब्बार, निजामुद्दीन, प्रमोद यादव, राम अवतार, निरोत्तम, राजाराम मौर्य, होरी लाल, नवल किशोर, संतराम, सतेंद्र यादव, अर्जुन सिंह और छीद्दा नेता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : महापंचायत से पहले भाकियू टिकैत में गुटबाजी, कार्यकारिणी भंग होने पर कार्यकर्ताओं का विरोध