Rampur News: ग्रामीणों ने कॉम्प्लेक्स बनाये जाने पर जताई आपत्ति

भैंसोड़ी गांव में कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु किये गए प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने आपत्ति जता दी। एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में प्रस्ताव को गैरकानूनी बताया। बुधवार को भैंसोड़ी शरीफ गांव के लोग एकत्रित होकर तहसील परिसर पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि पंचायत सचिव व हल्का लेखपाल एवं वर्तमान प्रधान पति एक साजिश रचकर दरगाह शरीफ के सामने खाली भूमि पर नाजायज तौर पर सार्वजनिक भूमि व कुछ खातेदारान की संक्रमणीय भूमि पर जबरदस्ती छल कपट कर कब्जा व अतिक्रमण कराना चाहते हैं। ग्राम प्रधान पति द्वारा ग्राम पंचायत व हल्का लेखपाल से सांठ-गांठ कर खाली पड़ी भूमि पर एक कम्प्लेक्स का प्रस्ताव किय गया है जबकि खाली पड़ी भूमि पर दरगाह पर आने वाले श्रद्धालुओं की कार, बस, मोटरसाइकिल आदि वाहन खड़े होते हैं तथा खाली जगह में श्रद्धालु भंडारा एवं लंगर बनाने एवं खिलाने के लिए उपयोग करते हैं। उक्त भूमि सार्वजनिक हित के लिए उपयोग होती चली आ रही है। इसलिए यह प्रस्ताव जनहित में नहीं है। व्यक्तिगत हित साधने के लिए कम्प्लेक्स का प्रस्ताव किया गया है। ग्राम पंचायत के द्वारा दरगाह के सामने वाली जगह को छोड़कर अन्य किसी भूमि पर निर्माण कराया जा सकता है जिस पर ग्रमीणों को कोई भी आपत्ति नहीं होगी। उक्त दरगाह के सामने वाली भूमि पर सार्वजनिक प्रयोग विधिवत् रखा जाये जिससे परम्परागत तरीके से चले आ रहे दरगाह के कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वास्तव में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं लेखपाल व ग्राम प्रधान पति के द्वारा आपस में एकराय मशवरा होकर छलपूर्वक विधि विरूद्ध ग्राम पंचायत सदस्यों एवं जनता को गुमराह करके व छल कपट कर यह प्रस्ताव कराया गया है। बताया कि यह कि गाटा संख्या-772 खतौनी में सार्वजनिक आम रास्ता दर्ज है तथा मौके पर भी आम रास्ता है।यह कि प्रस्तावित कम्प्लेक्स गाटा संख्या-771 जो कि मदरसा के नाम अंकित है उसे भी कम्प्लेक्स में संमायोजित है।यह कि गाटा संख्या-770 नवीन परती नाम दर्ज है जिसका क्षेत्रफल-0.069 हे० है जो लगभग एक बीघा जमीन है। कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु अन्य ग्राम समाज की जमीन पर प्रस्ताव किये जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : धूमधाम से निकली 12 दूल्हों की बारात,हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ 12 जोड़ो का विवाह