Rampur News: प्रातःकाल से राठौण्डा मंदिर के बाहर लगी श्राद्धालुओं की लंबी कतारें


मिलक तहसील क्षेत्र के ग्राम राठौण्डा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में लगने बाले किसान मेले का पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के शीर्ष नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को मेले के द्वार पर फीता काटकर व विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया था। आज बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जलाभिषेक का आरंभ मंदिर के महंत सोमानंद महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना व  शिवलिंग पर जलाभिषेक कर किया। इसके बाद प्रातःकाल से ही जलाभिषेक करने को मंदिर के बाहर श्राद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गयी तथा लंबी कतारें लग गईं।श्राद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मन्नतें मांगीं।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, मेला अधिकारी नीरज रस्तोगी, समाजसेवी व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेमेन्द्र गंगवार तथा हजारों श्रद्धालु व भारी पुलिस फोर्स मौजूद  मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: प्रातःकाल से राठौण्डा मंदिर के बाहर लगी श्राद्धालुओं की लंबी कतारें