सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले टेम्पू चालक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सरकारी अस्पताल पहुंची पत्नी व परिजनों ने चालक को मृत देख आपा खो दिया तथा चीखपुकार शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला किला छावनी निवासी 35 बर्षीय चंद्रप्रकाश टेम्पू चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह बरेली के ट्रांसपोर्ट से समान लाने व ले जाने का कार्य करता था। शनिवार को वह बिलासपुर के मिल्टन एकेडमी में सामान की डिलीवरी कर बरेली बापस लौट रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे चंद्रप्रकाश नगर के हैरिटेज एकेडमी के पास सड़क किनारे चोटिल अवस्था में पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस चंद्रप्रकाश व उसके टेम्पू को लेकर मिलक के सरकारी अस्पताल पहुंची। उपचार के दौरान कुछ ही समय मे चंद्रप्रकाश ने दम तोड़ दिया। मृतक की जेब से मिले आधारकार्ड व मोबाइल से पुलिस ने मृतक की पहचान चंद्रप्रकाश निवासी किला बरेली के रूप की। सूचना पर पहुंची पत्नी दीप्ति व अन्य परिजनों ने चंद्रप्रकाश को मृत देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। और अस्पताल परिसर में चीखपुकार मचाना शुरू कर दिया। मृतक की जेब से चौबीस हजार रुपये बरामद हुए। मृतक के घर मे पत्नी ,एक पुत्र व एक पुत्री है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ