अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार को पत्र भेजकर तहसीलदार के पेशकार राहुल कोली के खिलाफ़ विभागीय कार्यवाही करने का आग्रह किया है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि तहसीलदार के पेशकार राहुल कोली के खिलाफ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना मिलक में 16 फ़रवरी को धारा 69, 3 एवं 4 के तहत नसीराबाद मिलक की निवासिनी एक युवती के द्वारा मुकद्दमा अपराध संख्या 57/2025 पंजीकृत कराया गया है। जो कि बेहद गम्भीर प्रकरण है। आदेश शंखधार ने कहा कि तहसीलदार के पेशकार का पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है तथा इस महत्वपूर्ण पद रहते हुए किसी भी प्रकार का अशोभनीय कार्य करना तहसील की क्षवि को भी धूमिल करता है क्योंकि तहसील मिलक क्षेत्र में कुल 203 गांव, वहीं 129 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन तहसील मुख्यालय पर आते हैं और तहसील में बैठे हुए प्रत्येक व्यक्ति पर अटूट भरोसा करते हैं। ऐसे में किसी महत्वपूर्ण पद पर बैठे हुए किसी व्यक्ति के द्वारा अत्यंत घृणित कार्य गया हो और वह भी इसी नगर का ही निवासी हो तो यह और भी पीढ़ादायक हो जाता है। तथा जिस व्यक्ति के खिलाफ़ अत्यंत गंभीर धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत हुआ है उसके बाद उसे अपने पद रहने का कोई अधिकार नहीं रह जाता है। इसलिए आग्रह है कि अबिलम्ब राहुल कोली को पद से हटाते हुए विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाए।तहसीलदार सीमा गंगवार ने बताया कि राहुल कोहली को पेशकार के पद से हटा दिया गया है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ